एकदिवसीय विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया
By Bihar
On
सुपौल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल के तत्वाधान में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। आपको यह जानकर अपार हर्ष होगा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) के निर्देशानुसार देश के सभी राज्यों से सम्बन्धित राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अन्तर्गत चलाए जा रहे संविधान सप्ताह (26 नवंबर से 2 दिसंबर तक) के दौरान जिला सुपौल में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, बुद्ध मार्ग, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल के द्वारा दिनांक 28.11.2023 को समय सुबह 10.00 बजे स्थान जिला व्यवहार न्यायालय परिसर, सुपौल में एकदिवसीय विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निम्नलिखित सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उससे सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निष्पादन किए जाने हेतु एक दिवसीय शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगा जिसमें सभी योग्य लाभुक उपस्थित थे जो, 1. नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना, 2015(जिसके अन्तर्गत 6-14 वर्ष के बच्चों का नि:शुल्क शिक्षा योजना, बाल विवाह निषेध योजना, बाल श्रम उन्मूलन की योजना एवं अन्य योजना सम्मिलित है) 2. नालसा ( गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना,2015
(क) कन्या उत्थान योजना
(ख) आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण योजना
(ग) सामाजिक कल्याण योजना
(घ) राशन कार्ड निर्माण सम्बन्धी योजना
( ) श्रम कार्ड निर्माण योजना
(च) आधार कार्ड निर्माण योजना
(छ) वृद्धा पेंशन योजना
(ज) दिव्यांगजन योजना
(झ) विधवा पेंशन योजना
(ज्ञ) वरिष्ठ नागरिक कल्याण योजना
(ट) भिक्षावृत्ति मुक्त योजना
(ठ) ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए
(ढ़)एसिड अटैक व्यक्तियों के लिए
(ड)एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिए नालसा की अन्य योजनाओं की जानकारी के साथ- साथ उक्त योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन भी वांक्षित लाभुकों से प्राप्त हुआ तथा पहले से चिन्हित लाभुकों दिव्यंगजन को 10 मोटर तिनपहिया साईकिल, ट्रांसजेंडर को 2 कार्ड,18 वर्ष से नीचे वाले 2 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ (प्रत्येक को 4000 रुपए वार्षिक) तथा अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत 4 जोड़ों (वर- वधू) को एक- एक लाख की राशि जिला जज एवं जिला पदाधिकारी, सुपौल के कर कमलों से दिया गया। जिसके उपलक्ष्य पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल धर्मेन्द्र कुमार जयसवाल, जिला पदाधिकारी-सह-उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल, कौशल कुमार (भा0प्र0से0), पुलिस अधीक्षक, सुपौल, शैशव यादव, एडीजे प्रथम, निशिकांत ठाकुर, द्वितीय, सुनील कुमार, एडीजे (एक्साइज), संदीप अग्निहोत्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, तरुण कुमार झा ,ए0सी0जे0एम0, संतोष कुमार दुबे, प्रधान मजिस्ट्रेट, अरविन्द कुमार मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, निशित देव और सुधीर कुमार एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी के साथ- साथ जिला प्रशासन से जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सुपौल, भास्कर कश्यप, आलोक कुमार भारती, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन कोषांग, सुपौल, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष, मुस्ताक अहमद चांद तथा सचिव, विनय कुमार मिश्रा, लॉयंस क्लब के धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, नीता कुमारी, अनुनय ठाकुर, एलएडीसीएस के पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद सिंह, गणेश चौधरी, सौरभ मोहन ठाकुर एवं प्रशांत कुमार, न्यायालय प्रबंधक चंदन कुमार, नाजीर सर्वेश झा, प्रधान सहायक दिनेश जयसवाल के साथ आमजन ने उपस्थित होकर सरकार के सितारा योजना को सफलिभूत किया जहां मंच का संचालन प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता भगवान जी पाठक तथा समापन सर्वेश झा द्वारा किया गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
16 Feb 2025 10:05:53
भोपाल । मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का...
टिप्पणियां