अवैध टैक्सी स्टैण्ड हटाने को बैठक करते अधिकारी।
बिना परमिट के नहीं चलेंगे वाहन
On
चित्रकूट। एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झां व सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय ने प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार की मौजूदगी में थाना क्षेत्र में टैक्सी व ऑटो चालकों के साथ बैठक कर सही ढंग से वाहनों के संचालन की बात कही। शनिवार को थाने में हुई बैठक में एसडीएम व सीओ ने वाहन चालकों से कहा कि राजापुर के मुख्य चैराहों से अवैध टैक्सी स्टैण्ड तत्काल हटा लें। जिन वाहनों का सडक में चलने का परमिट नहीं है, ऐसे वाहनों का संचालन तत्काल बन्द किया जाये। ऐसा न करने पर पुलिस बिना परमिट के वाहनों का संचालन बन्द करायेगी। उन्होंने सभी चालकों से कहा कि जिन वाहनों का परमिट नहीं है। ऐसे वाहनों का संचालन बंद कराया जायेगा। बिना परमिट के चलने वाले वाहनों की जांचकर पुलिस चालान व सीज की कार्यवाही करेगी।
Tags: Chitrakoot
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 18:43:06
नई दिल्ली। नेशनल ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था, जिसका असर बुधवार को पश्चिम बंगाल, बिहार, और...
टिप्पणियां