स्काउट गाइड मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दिलाई गई शपथ
बस्ती - भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के तत्वावधान में स्थानीय स्काउट भवन सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लोगों को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया, जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती डॉ कुलदीप सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई, कहा कि मजबूत लोक तन्त्र के लिए स्वतंत्र और शतप्रतिशत मतदान आवश्यक है, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर बस्ती मण्डल राकेश कुमार सैनी ने मतदान की महत्ता को रेखांकित किया, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पांडेय और सहायक लीडर ट्रेनर एवं सदस्य जनपदीय बैज कमेटी अमर चंद्र वर्मा ने अपने विचार रखे, आदर्श मिश्रा अध्यक्ष जिला युवा समिति, विजय सचिव जिला युवा समिति, प्रमोद ट्रेनिंग काउंसलर, अनंत, मंगलेश, पंकज आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां