गो आश्रय स्थल, कान्हा गौशाला, इंजीनियरिंग कालेज व ओवर ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण
पेयजल सप्लाई रेगुलर एवं सुचारू रूप से सुनिश्चित करायें-नोडल अधिकारी
प्रतापगढ़। शासन द्वारा जनपद में कराये गये विकास कार्यो एवं विभिन्न योजनाओं का स्थलीय सत्यापन कराने हेतु शासन स्तर स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों मेंं नोडल अधिकारी के रूप में भेजा गया है, इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ में विकास कार्यो व विभिन्न योजनाओं की हकीकत जानने के लिये शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव संस्कृति उ0प्र0 शासन रविन्द्र कुमार ने आज जनपद में पहुॅचकर विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा भ्रमण कर योजनाओं का सत्यापन भी किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति व जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय उपस्थित रहे। इसी क्रम में नोडल अधिकारी ने हर घर नल योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के ग्राम जगदीशगढ़ पहुॅचकर पाइप पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामवासियो से संवाद किया गया तो बताया गया कि कुछ मजरों पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से नही हो पा रही है, ग्रामवासियों द्वारा यह भी बताया गया कि ग्राम में हैण्डपम्पों का पानी खारा है, इसलिए अधिकतम ग्रामवासी उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) द्वारा निर्मित पेयजल योजना पर ही निर्भर है। नोडल अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) तौसीफ अहमद को निर्देशित किया गया कि ग्रामवासियों को पेयजल सप्लाई रेगुलर एवं सुचारू रूप से सुनिश्चित कराये एवं किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल निस्तारित कराये।
इसके उपरान्त नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम के ग्राम पंचायत विजहरा में अस्थायी गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया और गोवंशों के भरण पोषण हेतु हरा चारा, भूसा, पशुआहार, स्वच्छ पानी, छांव आदि व्यवस्थाओं को देखा एवं बीमार गोवंशों के नियमित देखभाल करने तथा गोशाला में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। गो आश्रय स्थल पर रात्रिकाल में प्रकाश की व्यवस्था हेतु सोलर लाइट लगवाने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। नोडल अधिकारी ने रंजीतपुर चिलबिला में कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया और गोवंशो के भरण पोषण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान नोडल अधिकारी ने गोवंशों को फल एवं गुड़ भी खिलाया। उन्होने रंजीतपुर चिलबिला में कान्हा गौशाला के निर्माण की गुणवत्ता की जांच हेतु निर्देशित किया गया कि पहले से जो टेक्निकल टीम गठित है मानक के गुणवत्ता की जांच करायी जाये और उसका परीक्षण कर आख्या दें।
नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज शिवसत का निरीक्षण किया तो पाया गया कि बाहर के खिड़कियों में लोहे की जाली एवं शीशा नही लगा हुआ पाया गया जिस पर कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को निर्देशित किया गया कि खिड़कियों में लोहे की जाली एवं शीशा लगवाया जाये। उन्होने इस दौरान राजकीय इंजीनियरिंग कालेज की गुणवत्ता को देखा। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी ने भंगवा चुंगी से माल गोदाम रोड के रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान नोडल अधिकारी के साथ अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सुजीत राय, प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता अरविन्द वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियां