जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव खारिज
। जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथि 19 जनवरी की विशेष बैठक में परिषद के एक भी सदस्य शामिल नहीं हुए। नियमानुसार सदस्यों के उपस्थित नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव स्वत: गिर गया।
जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला परिषद के नौ सदस्यों द्वारा डीएम व डीडीसी को आवेदन सौपा।जिसके आलोक में 19 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी लेकिन निर्धारित तिथि शुक्रवार को सभागार में एक भी विरोधी सदस्य उपस्थित नहीं हुए एवं नियमानुसार उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने अविश्वास को प्रस्ताव खारिज कर दिया।
जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर कार्यों की उपेक्षा को लेकर 21 सदस्ययीय जिला परिषद के नौ सदस्यों ने आठ जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त को आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने बैठक की लेकिन बैठक में विरोधी सभी सदस्य नदारद रहे। जिला परिषद सदस्यों के अविश्वास प्रस्ताव पर प्रस्तावित विशेष बैठक के लिए निर्धारित समय 11 बजे से अधिकारी सभाकक्ष में सदस्यों का इंतजार करते रहे।घंटों इंतजार के बाद भी एक भी सदस्यों के नहीं पहुंचने के बाद विशेष बैठक को समाप्त किया गया।
टिप्पणियां