बहराइच पहुंची संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा, मंत्री संजय निषाद फिर बोले:2027 के खेवनहार है निषाद
By Arun Agrawal
On
- बहराइच।
निरीक्षण भवन में मीडिया वार्ता के दौरान मंत्री डॉ निषाद ने कहा कि 2027 के खेवनहार निषाद है। निषादों ने बीजेपी को पिछले कई चुनाव जितवाए है। तभी बीजेपी प्रदेश व देश में आज सत्ता में है। निषाद समाज अनुसूचित आरक्षण न मिलने से नाराज है। यदि निषादों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इनकी नाराजगी बीजेपी को भुगतनी पड़ेगी। इस दौरान बीजेपी नेताओं को भी मंत्री डॉ संजय निषाद ने नसीहत दे दी है मंत्री ने कहा कि निषादों के आरक्षण की आवाज उठाओगे तभी 27 में विधायक बन पाओगे। वहीं मंत्री डॉ निषाद ने खुद को भाजपा के लिए श्री कृष्ण सा सारथी बताया और कहा कि सपा बसपा से बीजेपी में आए कुछ लोग मामा शकुनि की तरह भाजपा के सलाहकार और संदेशवाहक बने हुए है। ऐसे लोगों से बीजेपी सलाह लेना बंद करे वरना बीजेपी की भी नाव डूबना तय है। भाजपा में भी घुसे कुछ विभीषण निषादों को को नाराज कर भाजपा की नाव डुबा रहे है। मुख्यमंत्री से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो रघुवंशी है हम निषाद वंशी है, त्रेता से हमारा और मुख्यमंत्री योगी जी का साथ है। वहीं अयोध्या के महंत राजूदास द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव महापुरुष थे। उन्होंने दलितों पिछड़ों की लड़ाई लड़ी थी। किसी के द्वारा उन पर ऐसी अभद्र टिप्पणी करना या अपमानित करना बेहद गलत है।
डिंपल यादव के द्वारा कुंभ को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि गंगा पुत्र निषाद राज होने के नाते हम उन्हें प्रयागराज कुंभ में आने के लिए आमंत्रित कर रहे है। प्रयागराज निषादराज की धरती है प्रयागराज पर टिप्पणी करना मतलब निषाद राज पर टिप्पणी करना है। ऐसा करके सपा के लोग प्रदेश के 18 प्रतिशत निषाद वोटरों को नाराज न करे।
संवैधानिक यात्रा निरीक्षण भवन, बहराइच से प्रारंभ होकर शहर के गुरु नानक चौक से टिकोरा मोड़ से मरौचा बाजरा से फखरपुर से पारले मिल चौराहा से बाबूराम पालेसर चौराहा से निषाद राज मंदिर मँझारा तौकली पहुंची। जहां जनसभा के बाद कैसरगंज रवाना हुई। इस दौरान जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया है। जिलाध्यक्ष मनोज निषाद ने बताया कि यात्रा तहसील मुख्यालय कैसरगंज से जरवल, बाबा कुटिया से धनराजपुर से सोनारी चौराहा, गंडारा से गौर मझला, कटक मरौठा, सोनारी चौराहा, भगड़वा बाज़ार से यादवपुर मंगलपुर पूरवा, सिरौला चौराहा से हुज़ूरपुर चौराहा, भंगहा मोड़ से भंगहा जनसभा के पश्चात समाप्त होगी।
इस दौरान एसएसी एसटी आयोग के सदस्य मिठाई लाल, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमित परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बाबू राम निषाद, निषाद पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र निषाद, जिला अध्यक्ष बहराइच मनोज निषाद, जिला महासचिव पंकज निषाद, अनिल निषाद, बृजेश निषाद, गौरीशंकर समेत काफी संख्या में निषाद पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 10:16:10
रियो डी जेनेरियो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिनों की यात्रा पर ब्राजील पहुंचे हैं। इस दौरान वे 17वें ब्रिक्स शिखर...
टिप्पणियां