बदल रहा है बंगाल का मौसम, तापमान में बढ़ोतरी

 बदल रहा है बंगाल का मौसम, तापमान में बढ़ोतरी

 
कोलकाता   । महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में पारा चढ़ने लगा है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता के तापमान में 24 घंटे के दौरान तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक दिन पहले जहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब था वह बढ़कर 16.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान हालांकि सामान्य से छह डिग्री नीचे 20.3 डिग्री सेल्सियस पर है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में भी इसी तरह से तापमान हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दक्षिण बंगाल के इलाके में तापमान 12 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। इसकी वजह से ठंड तो बरकरार है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते से धीरे-धीरे ठंड भी कम होने लगेगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि अभी भी ठंड से राहत नहीं है क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां