तमिलनाडु: हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 की मौत

तमिलनाडु: हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 की मौत

नई दिल्ली। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में आग लगने से एक नाबालिग समेत 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सभी लोग लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले। 
 
दम घुटने के कारण गई जान
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई और अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन तथा बचाव दल को वे लोग लिफ्ट के अंदर मिले। 
 
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग 
अधिकारियों ने कहा कि बाहर निकाले गए मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि सभंवत: आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी। सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो में इमारत में आग तथा वहां से धुआं निकलते देखा गया। साथ ही इसमें दिखा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। 
 
मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट
डिंडीगुल के जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने बताया, 'अस्पताल में लगी आग काफी भीषण थी। 6 मरीजों की दम घुटने से जान चली गई। बाकी मरीजों को बचा लिया गया है। उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।' 
 
कई दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग
पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी । सामने आए वीडियो में अस्पताल से धुआं और लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। आग पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री
बांदा। जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में संचालित एक...
ग्रामप्रधान हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 10 आरोपित गिरफ्तार
कलैक्ट्रेट सभागार में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
ट्रैक्टर ट्राली से गिरे श्रद्धालु की चक्के से कुचल कर मौत
सुसाइड नोट छोड़कर किसान ने लगाई फांसी, बोला मरने के बाद तेरहवीं नहीं कन्या भोज हो
महिला का शव लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्‌ढे में भरे पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत