महादेव ऐप का मालिक रवि उप्पल हिरासत में

ED को मिली बड़ी कामयाबी, दुबई से भारत लाने की तैयारी

महादेव ऐप का मालिक रवि उप्पल हिरासत में

नई दिल्ली: महादेव ऐप मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुख्य आरोपियों में से एक रवि उप्पल को दुबई में हिरासत में लिया गया है। इंटरपोल की तरफ से जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है।

उप्पल को भारत लाने के लिए ईडी (ED) दुबई में जांच एजेंसियों के संपर्क में है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के दो मुख्य मालिकों में से एक रवि उप्पल को ईडी के आदेश पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस के आधार पर स्थानीय पुलिस ने दुबई में हिरासत में लिया है।

दुबई के अधिकारियों के संपर्क में ईडी
उन्होंने बताया कि 43 वर्षीय उप्पल को पिछले हफ्ते हिरासत में लिया गया था और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी उसे भारत भेजने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं। उप्पल की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस और मुंबई पुलिस के अलावा कथित अवैध सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा की जा रही है। 

उप्पल पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप 
ईडी ने अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत के समक्ष उप्पल और इंटरनेट-आधारित प्लेटफॉर्म के एक अन्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग आरोप पत्र दायर किया था। बाद में ईडी के अनुरोध के आधार पर इंटरपोल द्वारा एक रेड नोटिस जारी किया गया था। एजेंसी ने आरोप पत्र में अदालत को सूचित किया था कि उप्पल ने एक देश का पासपोर्ट लिया है, जबकि उसने भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है।

रिश्वत देने के भी आरोप
इसमें आरोप लगाया गया था कि उप्पल एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और कुछ अन्य लोगों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नौकरशाहों और राजनेताओं को रिश्वत के पैसे पहुंचाने की देखरेख कर रहा था। ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध से अनुमानित आय लगभग ₹6,000 करोड़ है।

 

Tags: Mahadev

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही सबसे सशक्त उपाय - नीना शर्मा प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही सबसे सशक्त उपाय - नीना शर्मा
बस्ती - पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जनसहभागिता को बढावा देने हेतु निदेशक उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी नीना शर्मा...
विभिन्न किस्मों के फल पौध तैयार कर किसानों को करें वितरित - सूर्य प्रताप शाही
हर व्यक्ति ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पर अपने घरों, तालाबों व खेतों में अवश्य रोपित करे /प्रभारी मंत्री ।
हरियाली ही भविष्य की सुरक्षा है - मण्डलायुक्त
सार्वजनिक बीमा क्षेत्र के कर्मचारी 09 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे
प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए - राज्य मंत्री
चोरी के आभूषण,मोटरसाइकिल व नगदी के साथ 4 गिरफ्तार