बोकारो पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, मीडिया से रूबरू नहीं हुए राहुल गांधी
बोकारो। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने आज धनबाद से बोकारो में प्रवेश किया। राहुल गांधी ने खुली जीप पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। कार्यक्रम के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए। कहा गया कि वे बस के अंदर आराम कर रहे हैं पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कर्नाटक से सांसद जयराम रमेश, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी जीए मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कन्हैया कुमार, श्वेता सिंह व झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि इस चुनाव में यूपीए को बहुमत मिलेगा और बीजेपी का सुपड़ा साफ हो जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार मीडिया सहित अन्य सरकारी तंत्रों का उपयोग कर राहुल गांधी की छवि धूमिल करने में लगी है। जनता इस बात को समझ गई है और इस बार कांग्रेस को अपना मत देकर विजयी बनाएगी।
टिप्पणियां