मुन्ना जादूगर ने जादू के माध्यम से किया जागरुक
स्वच्छता व जल संरक्षण के लिए नैपालापुर व टेड़वा चिलौला में कार्यक्रम
सीतापुर। स्वच्छता व जल संरक्षण को लेकर मुन्ना जादूगर जादू के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उनका कार्यक्रम लोगों को खूब भा रहा है। गुरुवार को मुन्ना जादूगर ने खैराबाद विकास खंड के ग्राम नैपालापुर व टेड़वा चिलौला में लोगों को जागरुक किया।मुन्ना जादूगर स्वच्छ भारत मिशन व हर घर जल मिशन के तहत गुरुवार को खैराबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत नैपालापुर पहुंचे। यहां पर तमाम ग्रामीणों के सामने जादू के माध्यम से अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुन्ना जादूगर ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए हाथ धोने, गंदगी से दूर रहने, स्वच्छता करने संबंधी जानकारी दी। लोगों से खुले में शौंच न करने की अपील की। जादू के माध्यम से गंदगी से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गंदगी से तरह-तरह की बीमारियां घेर लेती हैं।
इसलिए जीवन में स्वच्छता बेहद जरूरी है। उन्होंने हर घर जल मिशन के बारे में लोगों को जागरुक किया। खासकर बच्चो को मुन्ना जादूगर का कार्यक्रम खूब पसंद आया। यही वजह है कि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बच्चे लोगों के सामने मुन्ना जादूगर की नकल करके लोगों को स्वच्छता व जल संरक्षण का संदेश देते नजर आए। इस मौके पर खैराबाद ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा, सोहन लाल विश्वकर्मा, दीपक शुक्ला, विवेक विश्वकर्मा, अमित शुक्ला, विशाल विश्वकर्मा, गिरधर गोपाल शुक्ला, तोताराम लोधी आदि मौजूद रहे। इसके बाद मुन्ना जादूगर ने ग्राम टेड़वा चिलौला पहुंचकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। वहां भी कार्यक्रम लोगों को खूब भाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के अध्यक्ष अवधेश कटियार, अभय कटियार आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां