संदिग्ध हालात में अधेड़ ने की आत्महत्या, गांव के तीन लोगों पर आरोप

संदिग्ध हालात में अधेड़ ने की आत्महत्या, गांव के तीन लोगों पर आरोप

बदायूं। उघैती थाना क्षेत्र के गांव रहटनी में शनिवार की रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी ही पशु शाला में संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर जबरन शराब पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।रहटनी गांव के रहने वाले मोरपाल का शव शनिवार रात शराब के नशे की हालत में अपनी ही पशु शाला में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मोरपाल को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन मोरपाल को फांसी के फंदे से उतर कर अस्पताल ले गए। अस्पताल में मोरपाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मोरपाल द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही उघैती थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोरपाल को गांव के ही तीन लोगों ने जबरन शराब पिलाई थी। इसके बाद ही उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया है।
उघैती थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का कहना है कि मोरपाल नाम के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर शराब पिलाने का आरोप लगाया है। मोरपाल के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Tags: Badaun

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में हम सबकी जिम्मेदारी : सुभाष गुप्ता  प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में हम सबकी जिम्मेदारी : सुभाष गुप्ता 
गाजियाबाद। रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद जनपद को स्वस्थ रखने के लिए कृतसंकल्प है। टी. बी. उन्मूलन की कड़ी में रेडक्रॉस...
जिलाधिकारी ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक
जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार-दशम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन बावत बैठक संपन्न 
DeepSeek के जरिए चीन कर रहा है जासूसी
होटलों में अनैतिक कार्यों पर मंत्री ने पुलिस को लगाई फटकार,कार्रवाई के आदेश
स्कूल से सामान चोरी के मामले में  नाै गिरफ्तार
वाहन की चपेट में आने से भाजपा नेता की मौत