कैम्प कार्यालय में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ त्योहारों पर दुरुस्त रहे कानून व्यवस्था : एसपी
On
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा कैम्प कार्यालय में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, गणतन्त्र दिवस, लोकसभा चुनाव, लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों, समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली, सीसीटीएनएस फीडिंग आदि के संबंध में समीक्षा गोष्ठी कर बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गयी। विभागीय जांच, प्रारम्भिक जांच, उच्चाधिकारियों के माध्यम से प्राप्त शिकायती पत्रों की समीक्षा कर समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से प्राप्त पत्रों की समीक्षा कर समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये।
विवेचनाओं के निस्तारण में वैज्ञानिक साक्ष्यों व तकनीकी साक्ष्यों का प्रयोग एवं लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देंशित किया गया। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से आगामी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस के संम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देंश दिये गये। जनपद में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। सर्दी के मौसम में निरंतर प्रभावी रात्रि गस्त, पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, आईजीआरएस प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
13 Oct 2024 10:41:20
मुंबई, 13 अक्टूबर। पूर्व मंत्री और राकांपा (एपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को...
टिप्पणियां