चल-अचल सम्पत्ति रजिस्टर एक सप्ताह के भीतर बनाकर करायें उपलब्ध - डीएम

चल-अचल सम्पत्ति रजिस्टर एक सप्ताह के भीतर बनाकर करायें उपलब्ध - डीएम

बस्ती - जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में नगरपालिका/पंचायत सम्पत्ति रजिस्टर, एमआरएफ सेण्टर, जल जीवन मिशन के संबंध में जमीन हस्तांतरण समस्याओं तथा पशु चिकित्सालय की कायाकल्प के संबंध में संबंधित अधिकारियों का गहन समीक्षा किया। उन्होने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया है कि चल-अचल सम्पत्ति रजिस्टर एक सप्ताह के भीतर बनाकर उपलब्ध करायें। इस कार्य में सहयोग के लिए नगरपालिका व समस्त नगरपंचायत के अधिकारियों को कहा है।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आगामी लोक अदालत में मुकदमों को चिन्हित कराकर ज्यादा से ज्यादा वाद निस्तारित किया जाय। कायाकल्प, एमआरएफ सेण्टर, जलजीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश झा, डीडीओ अजय सिंह, सीबीओ डा. राजेश कुमार त्रिपाठी, ईओ नगरपालिका, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत, समस्त बीडीओ, तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। 26

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News