स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपाई के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी का आयोजन

स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपाई के  जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर  विचार गोष्ठी का आयोजन

अलीगढ़। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'नवागत' द्वारा स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपाई जी के आगामी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन आर बी कॉन्वेंट स्कूल रावण टीला के सभागार में सम्पन्न हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर बौद्धिक प्रमुख श्री कृष्ण कुमार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर संघचालक कैप्टन रोजश कुमार शर्मा एवं ज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.योगेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे। संचालन, NS3 संस्था के सचिव डॉ. नरेश कुमार ने किया।

डॉ. नरेश कुमार द्वारा अटल बिहारी बाजपाई के जीवन परिचय, संघर्ष एवं उनके कार्यों का उल्लेख करते हुए उनकी सराहना की ।

इस अवसर पर डॉ.दिनेश शर्मा, राजेश कुमार, लोकेश शर्मा, राकेश शर्मा, लवीश, शिवकुमार शर्मा, रिंकू, हरिशंकर शर्मा, रामपाल शर्मा, मंगल सेन, इंद्रपाल सिंह, महादेव शंकर, नयन कुमार, रोहित कुमार, पवन सैनी, कनिका आदि मौजूद रहे।

संस्था के पदाधिकारी प्रिंस राघव एवं ललित रॉय ने अटल जी के व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

IMG-20231223-WA0063

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार ने अपने विचार रखते हुए अटल जी को भारत का अनूठा नेता बताया जिन्होंने अपने अदभुत व्यक्तित्व और विचारों से संघ एवं देश को प्रभावित किया। कप्तान राजेश शर्मा ने अटल जी का जीवन परिचय देते हुए उन्हें एक रिसर्च का विषय बताया। डॉ योगेश कुमार गुप्ता ने अटल जी के जीवन पर विचार रखते हुए उनके नेतृत्व का अद्भुत एहसास कराते हुए उनकी प्रतिभा, कविता एवं सामाजिक दृष्टि की सराहना की। अंत में नवागत के संस्थाध्यक्ष हर्ष पाराशर ने संस्था का उद्देश्य बताते हुए कहा कि "वे भारत की प्राचीन महानतम श्रेष्ठता को पुनः स्थापित करना चाहते है और उसी कार्य में लगे हुए है" एवं गंतुक अतिथियों और अपने सहयोगी साथियों सर्वश्री भूपेंद्र कुमार, ललित राय, प्रिंस राघव आदि का आभार व्यक्त किया।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

डीएम ने किया फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना डीएम ने किया फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना
    बदायूँ। बुधवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन के द्वारा खाद्य पदार्थ
फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने लगाया निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप
अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद
भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।