हाइवे पर लूट करने वाले अन्तर्राजीय व अन्तर्रजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
By Harshit
On
अयोध्या। थाना रौनाही क्षेत्र मे हाईवे पर गुटखा एवं जर्दा से लदी डीसीएम गाड़ी से लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके अनावरण हेतु एसएसपी द्वारा जनपद स्तर पर तीन टीमे बनायी गयी थी जिसमे थाना रौनाही की दो टीमे एवं एसओजी अयोध्या की टीम को निर्देशित किया गया था। टीमो द्वारा लगातार हाईवे पर लगे कैमरो को देखा गया एवं एसओजी अयोध्या द्वारा भी घटना अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
सभी टीमे आपस मे सम्न्वय स्थापित कर 28 फरवरी को घटना कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी एवं लूटा गया माल गुटखा/जर्दा शिखर पान मसाला बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि ऐसी कई घटनाये बिहार राज्य मे भी किया है। जिसके संबंध मे जानकारी करने हेतु थाना स्थानीय से एक टीम गयी है।
पंजीकृत अभियोग -मु0अ0सं0 73/24 धारा 392/411/120बी/414 भा0द0वि थाना रौनाही जनपद अयोध्या गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद पुत्र मंजूर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम किठौर थाना किठौर जनपद मेरठ हाल पता सैफी कालोनी थाना सिम्भावली जनपद हापुड़बरामदगी का विवरण 80 अदद सफेद बोरे मे पैक पान मसाला ,29 अदद सफेद बोरे में पैक जर्दा, आयसर डीसीएम न0 यू0पी023टी9253 गिरफ्तारी करने वाली टीम उ0नि0 अमरेश त्रिपाठी ,उ0नि0 अनुराग पाठक,उ0नि0 विवेक कुमार सिंह, उ0नि0 आलोक कुमार यादव, हे0का0 मुकेश कुमार ,का0 प्रियेश तिवारी ,का0 शिवा सिंह यादव का0 सिन्टू यादव शामिल रहे।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
02 Dec 2024 13:02:57
भागलपुर। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के किरणकोल बहियार से सोमवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है।...
टिप्पणियां