इमरान खान की पार्टी ने किया देशभर में विरोध-प्रदर्शन का एलान

इमरान खान की पार्टी ने किया देशभर में विरोध-प्रदर्शन का एलान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भले ही चुनाव नतीजे घोषित हो गए हैं, लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया है। इस बीच इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने देश में विरोध-प्रदर्शन का एलान किया है।

देशव्यापी विरोध का किया आह्वान
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आम चुनाव में हुई धांधली के आरोप में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने आज देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई समर्थित उम्मीदवार 100 सीटों पर आगे हैं।

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद लिया गया है। आज पीटीआई ने मतदान की रक्षा के लिए देश भर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

चुनावी नतीजों पर हुई चर्चा
इसके अलावा बैठक में चुनावी नतीजों और आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई। कोर कमेटी ने बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए। पार्टी ने कहा कि पीटीआई के संस्थापक इमरान खान के साथ विचार-विमर्श के बाद उन निर्णय को लागू किया जाएगा।

जनादेश की रक्षा करने का आ गया समय- पीटीआई
पीटीआई ने बयान जारी कर कहा कि लोगों ने शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से अपना फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि अब जनादेश की रक्षा करने का समय आ गया है।

257 सीटों पर परिणाम हुए घोषित
एआरवाई न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान की 265 नेशनल असेंबली सीटों में से 257 सीटों पर परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें पीटीआई और उनके समर्थित उम्मीदवार 100 सीटों के साथ आगे हैं। वहीं, पीएमएल-एन और पीपीपी ने क्रमशः 73 और 54 सीटें जीती हैं। इसके अलावा मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट को 17 सीटें पर जीत मिली है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज शाम 4 बजे से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज शाम 4 बजे से
भोपाल। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज (शुक्रवार को) शाम चार बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री...
न्यू साउथ वेल्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास कर दी घोषणा
जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन के फाइनल में  अनाहत सिंह और अभय सिंह ने बनाई जगह
कोलंबिया पहुंचीं अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव नोएम, आव्रजन और अपराध पर करेंगी चर्चा 
बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है, शरीना अहमद का दुनिया मान रही लोहा
किन-किन नौकरियों पर AI का असर नहीं पड़ेगा? बिल गेट्स ने दिया जवाब
UP पुलिस में भर्ती: 28 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू होगी प्रक्रिया