आईडीएफ ने लड़की की नग्न परेड कराने वाले  को मार गिराया

आईडीएफ ने लड़की की नग्न परेड कराने वाले  को मार गिराया

hgfdइजरायल: इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने अटैक कर काफी लोगों की हत्या की थी. हमास ने एक संगीत फेस्ट में से जर्मन-इजरायली मूल की 22 साल की शानी लुक को अगवा कर उसके दरिंदगी की, फिर बाद में हत्या कर उसके निर्वस्त्र शरीर का गाजा में परेड निकाली थी. अभी कई सोशल मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि शानी की मां रिकार्डा लुक ने एक टेलीविजन इंटरव्यू के में खुलासा किया है कि इजरायल रक्षा बलों  ने हमास के उस आतंकी को मार डाला है जिन्होंने उनकी बेटी की हत्या कर दी थी.

दरअसल, पिछले महीने इजरायल के एक म्यूजिक फेस्ट पर हमले में हमास के लड़ाकों ने 260 के करीब लोगों की जान ले ली थी. इसी क्रम में उन्होंने जर्मन-इजरायली महिला शानी लुक को किडनैप कर पैर तोड़ दिया और उसके साथ वहशीपन भी किया. इतने से मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे घायल और निर्वस्त्र अवस्था में पूरे गाजा में परेड निकाला था और सड़कों पर खड़े लोग उसके शरीर पर थूक रहे थे. आईडीएफ ने महिला के नग्न अवस्था में परेड कराने वाले आतंकवादियों में से एक को मार डालने का दावा किया है.

एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि, ‘शानी की मां ने टेलीविजन होस्ट रब्बी शमुले को बताया कि आईडीएफ ने उन्हें बताया कि उन्होंने आतंकवादियों में से एक को मार गिराया है, जिसे वायरल वीडियो में एक पिकअप ट्रक पर उसके निर्वस्त्र शव को घुमाते हुए देखा गया था. 22 साल की शानी लुक को नोवा संगीत समारोह से अपहरण कर लिया गया था. उसके पैर भी तोड़ दिए गए थे. खबर ये भी है कि हमास द्वारा मारे जाने से पहले उसका गंभीर यौन उत्पीड़न किया गया था.

लड़की के साथ बर्बरता के बाद उसके निर्वस्त्र शव को एक पिकअप ट्रक में पीछे बांध कर गाजा में घुमाया गया था. सड़को पर सैकड़ों नागरिक “अल्लाहु अकबर” चिल्लाते हुए उस पर थूकने के लिए कतार में खड़े थे. 2 हफ्ते पहले लड़की के खोपड़ी का एक हिस्सा आईडीएफ के बलों को मिला था, जिसे देखकर ऐसा लगता था कि मारने के बाद उसके सिर को काट दिया गया था.

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 मौसम का कहर: तेज आंधी-बारिश ने मचाई तबाही  मौसम का कहर: तेज आंधी-बारिश ने मचाई तबाही
रांची। झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में रविवार को तड़के मौसम ने कहर बरपाया। भारी गर्जना के साथ...
शहीद सीआरपीएफ एसआई सुनील कुमार मंडल को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
दिशा पटानी ने आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में किया शानदार डांस
राजस्थान में एक अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय
पूर्ववर्ती सरकारों के कारण नहीं बढ़ा सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन : शेखावत
फिट उत्तराखंड से ही बनेगा समृद्ध उत्तराखंड...
मकान के विवाद को लेकर युवक ने भाई और भतीजे को चाकू मारकर घायल किया