नेपाल में भव्य रूप से मनाया गया छठ महापर्व, राष्ट्रपति ने भी दिया अर्घ्य

नेपाल में भव्य रूप से मनाया गया छठ महापर्व, राष्ट्रपति ने भी दिया अर्घ्य

काठमांडू। नेपाल के तराई मधेश के जिलों के साथ काठमांडू, पोखरा, हेटौडा, चितवन सहित सभी प्रमुख शहरों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया। अन्य वर्षों की भांति छठ घाटों पर राष्ट्रपति के पहुंचने और सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा बरकरार रही। राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल पशुपतिनाथ मंदिर के पीछे बागमती नदी के किनारे बने छठ घाट पर अर्घ्य देने पहुंचे। कई अन्य राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता भी छठ घाट पर पहुंचते रहे हैं। पहले यह पर्व भारत से सटे जिलों में मनाया जाता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से काठमांडू और पोखरा जैसे शहरों में भी काफी भव्य तरीके से मनाया जाता है। छठ पर्व पर राष्ट्रीय अवकाश रहता है। अधिकांश स्कूल-कॉलेज हालांकि दशहरा से छठ पर्व तक बन्द रहते हैं। लेकिन सरकारी दफ्तरों और बैंकों में दीपावली से छठ तक छुट्टी रहती है। मधेश प्रदेश और लुम्बिनी प्रदेश में छठ के लिए दो दिनों का अलग से अवकाश दिया जाता है।

नेपाल में छठ घाटों की सजावट भव्य तरीके से की जाती है। सिर्फ मधेशी और थारू समुदाय ही नहीं, पहाड़ी व जनजाति समुदाय के लोग भी श्रद्धा और निष्ठा से छठ पर्व मनाते हैं। काठमांडू में करीब 13 प्रमुख स्थानों पर छठ घाट बनाया जाता है। इसके अलावा बीरगंज, जनकपुर, विराटनगर, भैरहवा, नेपालगंज, हेटौडा, चितवन में भी छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है। हर जगह पर स्थानीय सरकारी निकायों की तरफ से छठ घाट बनाने से लेकर साज-सज्जा और श्रद्धालुओं के लिए अन्य व्यवस्था की जाती है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कर चोरी रोकते हुए अधिक निवेश और इन्वेस्टर्स को आकर्षित करें : सुरेश खन्ना कर चोरी रोकते हुए अधिक निवेश और इन्वेस्टर्स को आकर्षित करें : सुरेश खन्ना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के संबंध में बैठक कीलखनऊ। वित्त एवं...
नियंत्रण कक्ष में बैठकर खुद डीजीपी ने की अलविदा नमाज की मॉनीटरिंग
अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 5 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, दाे वाहन जब्त
यूपी में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न
हत्या मामले में पिता पुत्र सहित तीन भाइयों को आजीवन कारावास
सीएम ने फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से की मुलाकात
काम से मुंह चुराना आपके पराभव का बनता है कारण :योगी