जहाज डूबने से बच्चों-महिलाओं समेत 61 प्रवासियों की मौत

जहाज डूबने से बच्चों-महिलाओं समेत 61 प्रवासियों की मौत

लीबिया: लीबिया के समुद्र तट पर एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां समुद्र तट पर प्रवासियों से भरी नाव डूब गई है. लीबिया में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि लीबिया में एक ‘दुखद’ जहाज दुर्घटना के बाद महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 61 प्रवासी डूब गए.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार IOM ने जीवित बचे लोगों के हवाले से कहा कि लगभग 86 लोगों को लेकर नाव लीबिया के जवारा शहर से रवाना हुई थी. बता दें कि लीबिया, जहां 2011 में नाटो समर्थित विद्रोह के बाद से बहुत कम स्थिरता या सुरक्षा है, समुद्र के रास्ते यूरोप पहुंचने के इच्छुक लोगों के लिए एक प्रमुख लॉन्चिंग प्वाइंट है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मानव-तस्करी नेटवर्क मुख्य रूप से सैन्य गुटों द्वारा चलाए जाते हैं जो तटीय क्षेत्रों को नियंत्रित करते हैं.

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
हाल के महीनों में, लीबिया में सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर हिरासत और निर्वासन के साथ प्रवासियों पर कार्रवाई की है. इसी तरह की एक घटना में, जून में कम से कम 79 प्रवासी डूब गए थे और सैकड़ों अन्य लापता हो गए थे और आशंका थी कि उनकी नाव पलट गई और ग्रीस के पास खुले समुद्र में डूब गई. जो हाल के सालों में यूरोप की सबसे घातक शिपिंग आपदाओं में से एक थी.

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा
ग्रेनेडा। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन वेस्टइंडीज को 133 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की अजेय...
बालों में सरसों का तेल और मेथी लगाने से क्या होता है? 
"पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक" : मोदी
क्या आपको भी कॉर्न चाट खाना पसंद है? अगर हां, तो....
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने शांति के लिए वैश्विक एकजुटता पर दिया बल
ताजिया जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और चले लाठी-डंडे महावीर मंदिर में तोड़-फोड़
ट्रंप ने घोषित की 'मेजर डिजास्टर', टेक्सास बाढ़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 70