कांग्रेस कार्यालय पर इंडिया गठबंधन की हुई महत्वपूर्ण बैठक
"संविधान बचाओ आंदोलन" कार्यक्रम की शुरुआत
प्रतापगढ़ । गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन, प्रतापगढ़ में इण्डिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी एवं संचालन आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने किया l
बैठक में इण्डिया गठबन्धन के साथियों ने अग्रिम कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किए l सभी ने एक स्वर में कहा कि लोकतन्त्र बचाना है तो बीजेपी को हराना आवश्यक है, बैठक में इण्डिया गठबन्धन के बैनर तले चर्चा की गई कि आने वाले समय में "संविधान बचाओ आंदोलन" कार्यक्रम की शुरुवात की जाएगी ।
जिसमें जनपद के सभी तहसीलों के सभी बाजारों में जनसभा कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया जाएगा और घर घर जानता के बीच जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा l
इण्डिया गठबंधन की बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी के सचिव रमेश पाठक एवं महेन्द्र कुमार दूबे, सीपीआई के जिलाध्यक्ष रामबरन सिंह, सीपीएम के जिलाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, लोकदल के जिलाध्यक्ष आजाद अली "पप्पू", डॉ.नीरज त्रिपाठी, डॉ.प्रशान्त देव शुक्ला,महराजदीन यादव, वेदान्त तिवारी, विश्वास सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे l
टिप्पणियां