जन जागरूकता कार्यक्रम में स्वच्छ पेयजल का बताया महत्व।     

 अंबेडकरनगर। शनिवार को आई एस ए सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान बस्ती द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर  विकास खण्ड अकबरपुर के ग्राम पंचायत लालापुर और विकासखंड टांडा के ग्राम पंचायत- फरीदपुर क़ुतुब, हिथुरी में जल जीवन मिशन " हर घर जल " विकसित भारत संकल्प यात्रा के जन जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम  के अन्तर्गत लोगो के अच्छे स्वास्थय के लिए स्वच्छ पेयजल आवश्यक है ।अधिकतर बीमारियो पानी के माध्यम से फैलती है। दशको से जल को बुनियादी जरूरत बताया जाता रहा है लेकिन सभी को यह अभी तक  उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।
 
इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश के संयुक्त भागीदारी से जल जीवन मिशन हर घर जल का सुरूआत हुआ है जिसका विजन है कि प्रत्येक परिवार को किफ़ायती सेवा डिलिवरी प्रभार के बदले पाइप पेयजल योजना के माध्यम से कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन F.H.T.C. उपलब्ध करना जिसके द्वारा ग्रामीण परिवार को नियमित ओर दीर्घकालीन आधार पर निधारित गुणवत्ता वाली पेय जल की आपूर्ति पर्याप्त मात्र मे उपलब्ध कराया जा सके ताकि ग्रामीण समुदाय के जीवन मे सुधार हो सके ।
 
बैठक में जल जीवन मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी आई एस ए सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित बैठक क्रार्यक्रम के माध्यम से दिया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीडियो   संस्था प्रमुख गोविन्द मिश्र, ग्राम प्रधान-, सचिव-, टीम लीडर एडीओ पंचायत प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अर्चना, कम्यूनिटी वर्कर-विपिन अखिलेश संजय धीरेंद्र गोपाल शीला नामिक अर्चना एवं विकास, सचिन, राहुल, सुनीता, आशा, संध्या, काजल समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे|
 
 
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कनाडा : मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में कनाडा : मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में
ओटावा । कनाडा में हुए संघीय चुनावों में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी ने लगातार चौथी बार...
सीआईएससीई  बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम को डिजिलॉकर पर कैसे चेक कर सकेंगे? 
पाकिस्तानी का समर्थन करना पड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा
जस्टिस बीआर गवई मूल रूप से महाराष्ट्र के अमरावती  के रहने वाले 
 सेना को दी खुली छूट, कार्रवाई का टाइम और टारगेट तय करें:पीएम मोदी
 आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना