इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर केजी से पीजी तक होगी मुफ्त शिक्षा
इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 10 कि. राशन के साथ कुकिंग आयल और दाल भी
बस्ती - लोकसभा चुनाव अब निर्णायक दौर में है। अभी तक हुये चार चरणों के चुनाव में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। यह बातें समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कही। उन्होने कहा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर मध्यान्ह भोजन योजना का विस्तार करते हुये इसे पहली से लेकर 12 वीं कक्षा तक लागू किया जायेगा।
साथ ही खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबों को मिलने वाला 5 कि. खाद्यान्न बढ़ाकर 10 कि. कर दिया जायेगा। दाल और कुकिंग ऑयल को भी इसमें शामिल किया जायेगा। डा. सुरेन्द्र ने कहा कांग्रेस पार्टी ने पहले ही पुरानी पेंशन देने की बात कही है। सरकार बनने पर इसे भी प्राथमिकता पर लागू किया जायेगा और 8 वें वेतन आयोग का गठन किया जायेगा। समाजवादी नेता ने कहा केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, युवाओं की पहली नौकरी पक्की, महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण, केन्द्र सरकार के अधीन 30 लाख भर्तियां, कृषि उपकरणों को जीएसटी मुक्त करने तथा किसानों को एमएसपी की लीगल गारण्टी, कृषि तथा एजुकेशन लोन की माफी सहित अनेक योजनायें हैं जो एक नये भारत का निर्माण करेगीं। उन्होने कहा इंडिया गठबंधन को वोट करने पर भारत का लोकतृत्र मजबूत होगा और युवा खाली हाथ नही रहेंगे।
About The Author

टिप्पणियां