मकान न टूटने देने के वादे पर रहूँगा अटल -मेयर
22 के बाद मुख्यमंत्री से बात कर निकालेंगे समस्या का हल
On
शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने भी किया
झाँसी। डाड़ियापुरा में एनजीटी के आशियाने गिराए जाने के विरोध में शुक्रवार को शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर कहा कि मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं होने दी जाएंगी। शाम को महापौर बिहारी लाल आर्य पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनको चुनाव के समय दिये गये वादे" कि किसी भी मकान की एक भी ईट नहीं गिरने दी जायेगी" को याद दिलाया जिस पर उन्होने कहा कि वह अपने वादे पर अटल है और 22 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर इस पर प्रभावी कार्यवाही करायी जायेगी।महायोजना 2031 लागू करने में मौजा डडियापुरा, तालपुरा, पिछोर, झाँसी खास के नौ हजार मकानों के ध्वस्तीकरण के आदेश दिये जाने के विरोध मे अनिश्चित कालीन अनशन छठवाँ दिन जारी रहा।
अनशन के छठवें दिन कड़ाके की ठण्ड में भारी संख्या में क्षेत्रीय महिलाये एवं पुरुष अनशन पर डटे रहे।इसी बीच सोसाइटी के प्रवन्धक राहुल राजपूत ने सिटी मजिस्ट्रेट को एक प्रार्थनापत्र दिया कि अगर 23. तारीख तक कोई हल नहीं निकला तो अनशन जारी रहेगा। एवं अनशनकारियों में से 5 सदस्यों द्वारा भूख हड़ताल की जायेगी। प्रदर्शनकारियों में राहुल राजपूत, सुदीप महाराज, ध्रुवराजपूत (एड), अरुण विश्वकर्मा, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, प्रभा विश्वकर्मा, अनुराग राजपूत, नारायण सिंह राजपूत, प्रीतम सिंह, अवधेश सेन, सुनील राजपूत, चन्द्रजीत यादव, पुष्पेन्द्र देव, मोहनी साहू, कवूल यादव, इकरार अहमद, मीनू ढाकुर, राममिलन भाँ, राजीव श्रीवास्तव, सौरभ विश्वकर्मा, विनोद राम, राहुल यादव, अरविन्द दांगी सहित सैकडो क्षेत्रीय महिला पुरुष उपस्थित रहे।
देश की आजादी के पहले बस गई थी आबादी:-
अनशन पर बैठे राहुल राजपूत ने बताया कि डड़ियापुरा मोहल्ले में 1970 से मकान बने हुए हैं। बीते रोज जेडीए द्वारा इन मकानों को अवैध व नगर पार्क में आरक्षित होना बताया था और सभी को मकान खाली करने के नोटिस थमाए थे। जबकि सभी मकानों की रजिस्ट्री, नामांतरण नियमानुसार किया गया है और नगर निगम की तरफ से बिजली, पानी, सड़क जैसे अन्य सुविधायें उपलब्ध है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के लिए सरकार द्वारा घर के सामने दीपक जलाने का आह्वान किया है।
देश की आजादी के पहले बस गई थी आबादी:-
अनशन पर बैठे राहुल राजपूत ने बताया कि डड़ियापुरा मोहल्ले में 1970 से मकान बने हुए हैं। बीते रोज जेडीए द्वारा इन मकानों को अवैध व नगर पार्क में आरक्षित होना बताया था और सभी को मकान खाली करने के नोटिस थमाए थे। जबकि सभी मकानों की रजिस्ट्री, नामांतरण नियमानुसार किया गया है और नगर निगम की तरफ से बिजली, पानी, सड़क जैसे अन्य सुविधायें उपलब्ध है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के लिए सरकार द्वारा घर के सामने दीपक जलाने का आह्वान किया है।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
ई सी एरिया में भरा है पानी ,सोन नदी में अवैध बालू खनन की तैयारी !
14 Oct 2024 17:44:30
नियमानुकूल ई सी एरिया में ही होगा खनन , अवैध खनन करने पर होगी कार्रवाई- डा चंद्रशेखर सिंह
टिप्पणियां