चरण पादुका का भव्य स्वागत, रामनाम के जयकारों से गूंजा आसमान
सुलतानपुर। अयोध्या से सटे सुल्तानपुर को भगवान राम के पुत्र कुश ने बसाया। अब जब अयोध्या में पिता की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न है तो पुत्र के इलाके में हर्षोल्लास तो बनता ही है। गुरुवार रात ये हर्षोल्लास सड़कों पर जनसैलाब बनकर उमड़ता दिखा जब चित्रकूट से अयोध्या जा रही चरण पादुका यहां पहुंची। आतिशबाजी कर लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। रामनाम के जयकारों से आसमान गूंज उठा। ऐसा प्रतीत हुआ कि दिलों में बसने वाले भगवान आज धरती पर प्रकट हो गए हैं।
प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुल्तानपुर की सीमा में चरण पादुका यात्रा के पहुंचते ही जय श्रीराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगने लगे। इस बीच शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह मौके पर पहुंचे। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह और एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। जहां से सड़क के दोनों पटरी पर श्रद्धालुओं का लंबा काफिला देखा गया। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा कई किलोमीटर तक लगा हुआ पाया गया। पौराणिक सीताकुंड घाट पर यात्रा को रात्रि विश्राम दिया गया है । जहां पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। शुक्रवार को यह यात्रा सुल्तानपुर से निकलते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। आपको बता दें कि सुसज्जित रथ पर चरण पादुका और राम दरबार की आरती पूजन के बाद पुष्पवर्षा हुई और यात्रा आगे चल पड़ी। जैसे ही रथ की झलक मिली, जयकारे गूंज उठे। आतिशबाजी होने लगी। हजारों-हजार की संख्या में लोगों ने यात्रा के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। भीड़ रथ के पीछे-पीछे दौड़ती रही। इसके बाद नारायनपुर, लक्ष्मणपुर, दरियापुर तिराहा, पंजाबी कॉलोनी, बाधमंडी चैराहा, शाहगंज चैराहा, डाकखाना चैराहा, कलेक्ट्रेट और मौनी मंदिर से यात्रा निकली तो हर जगह हजारों की तादाद में लोगों ने उसी अंदाज में यात्रा का स्वागत किया।
टिप्पणियां