सलखुआ के अलानी में आग से पांच घर राख
। जिले के सलखुआ-चिड़ैया थाना के अलानी गांव में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक आग लगने से पांच फूस घर समेत लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।
अगलगी में झुलस कर पांच बकरी की मौत ही गई। वही आग पर काबू पाने के दौरान एक महिला घायल हो गई। घटना में सलखुआ प्रखंड के अलानी पंचायत के वार्ड नंबर 4 अलानी गांव में अचानक आग लगने से चन्द्रकिशोर निषाद,नन्दकिशोर निषाद, फूलमाला देवी, भुमेश्वर निषाद एवं रामजी निषाद का फूस घर समेत कपड़ा, अनाज, फर्नीचर समेत अन्य घरेलू सामग्री जलकर राख हो गया। वही पांच बकरी भी झुलस कर मर गई। आग पर काबू पाने के दौरान ग्रामीण नन्दकिशोर निषाद की पत्नी दुर्गा देवी एवं रामजी निषाद आग के तेज लपेटा में आकर मामूली रूप घायल हो गए।
घायल दोनों को परिजन ने स्थानीय स्तर पर निजी क्लिनिक में उपचार कराया। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे दिन में फूस के आवासीय घर में अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखे अनाज, कपड़ा,बर्तन व आवश्यक कागजात के अलावे घर में रखे नगदी सहित सभी सामान जल कर राख हो गया। घर में बंधी पांच बकरियों की मौत झुलसने से हो गई।जिससे अग्नि पीड़ित परिवारों की मुश्किलें बढ़ रही है।
इस बाबत अंचलाधिकारी पुष्पांजली कुमारी ने बताई की अग्नि कांड की सूचना पर पंचायत के संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल जांच का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सरकारी सहायता मुहैया कराया जाएगा।
टिप्पणियां