गिरफ्तारी के डर से पुलिस को देखते ही आरोपी छत से कूदा

 गिरफ्तारी के डर से पुलिस को देखते ही आरोपी छत से कूदा

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव में एक शख्स गिरफ्तारी के डर से पुलिस को देखते ही छत से नीचे कूद गया। इस हरकत से आरोपी दोनों पैर और कमर फ्रैक्चर हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, घायल शख्स कोर्ट का वारंटी प्रमोद महतो है, जिसे गिरफ्तार करने पुलिस गांव पहुंची थी। लेकिन पुलिस को देखते ही वारंटी छत से छलांग लगाकर भागने की कोशिश करने के दौरान घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, छापेमारी के लिए गई पुलिस को देख आरोपी प्रमोद महतो पहले तो अपने मकान के छत की ओर भागा। लेकिन जब उसने देखा कि छत पर भी वह पकड़ा जाएगा तो उसने प्रथम तल से नीचे जमीन पर छलांग लगा दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया है।

बताया जा रहा है कि प्रमोद महतो एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले का आरोपी है। उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत हो चुका है। बताया जा रहा है कि रात में घर के लोग भोजन करने के बाद लोग सो रहे थे। इसी दौरान उसके घर पर सिमरी थाना पुलिस छापेमारी के लिए पहुंच गई। घर के बाहर से जैसे ही पुलिस ने आवाज लगाई कि प्रमोद महतो पुलिस की डर से अपने छत के ऊपर जाकर नीचे कूद गया। कूदने के दौरान जब उसका संतुलन बिगड़ा तो वह जमीन पर गिरकर जख्मी हो गया। आरोपी की हालत देख पुलिस ने उसे अपने वाहन से सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रशासनिक डा. प्रेमचंद ने बताया कि आरोपी के दोनों पैर और कमर में फ्रैक्चर जैसा प्रतीत हो रहा था। उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां