पारदर्शी प्रक्रिया से हुआ कृषक लाभार्थियों का चयन

पारदर्शी प्रक्रिया से हुआ कृषक लाभार्थियों का चयन

 

बदायूँ। कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत रुपए 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र कृषि उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्मॉल गोदाम इत्यादि के लिए बुकिंग कराने वाले कृषकों में से लाभार्थियों का चयन किया गया। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता वाली समिति ने तीन योजनाओं में 302 लाभार्थियों को चुना। लाभार्थियों की सहमति से ई-लॉटरी प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। सभी चुने गए लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस भी प्राप्त हुआ। ई-लॉटरी के माध्यम से 167 व योजना में लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदन वाले सभी 135 को चुना गया।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित ई-लॉटरी प्रक्रिया में जिलाधिकारी ने कहा कि ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता के साथ हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान इस देश की रीढ़ है और देश की तरक्की का रास्ता खेत खलियानों से होकर गुजरता है इसलिए किसानों का संपन्न होना अति आवश्यक है। अनुदान पर कृषि यंत्र व उपकरण प्राप्त करने से किसानों को सहायता मिलेगी। जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि चयन प्रक्रिया में जिन उपकरण के लिए लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन कम थे उन सभी को चयनित कर लिया गया है। यह कुल 135 थे। शेष 167 का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया ब्लॉकवार आयोजित की गई, जिसमें हुआ लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि पहले दो चरणों में मॉक ड्रिल हुई तथा तृतीय चरण से लाभार्थियों का चयन प्रारंभ हुआ। उन्होंने सभी चुने गए लाभार्थियों से कहा कि वह 15 दिन में अपना उपकरण क्रय कर लें। उन्होंने बताया कि सभी चुने गए लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस भी प्राप्त हुआ है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। उन्होंने बताया कि ई-लॉटरी प्रक्रिया में सामान्य व अनुसूचित वर्ग के कृषकों द्वारा मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत 945 बुकिंग की गई जिनमें से लक्ष्य अनुसार 218 को चुना गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत 345 बुकिंग प्राप्त हुई जिनमें से लक्ष्य अनुसार 71 लाभार्थियों का चुना गया। ऑयल सीड योजना अंतर्गत 28 बुकिंग की गईं, जिसमें से लक्ष्य अनुसार 13 को चुना गया। उन्होंने बताया कि तीनों योजना अन्तर्गत कुल 1318 बुकिंग हुईं, जिनमें से 302 लाभार्थियों को लक्ष्य के अनुरूप चुना गया। इनमें से 167 को ई-लॉटरी के माध्यम से व 135 ऐसे लाभार्थियों को चुना गया, जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन कम थे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राकेश कुमार पटेल, उपनिदेशक कृषि मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व लाभार्थी गण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

युवाओं को नशा मुक्ति के लिये दिलाया शपथ युवाओं को नशा मुक्ति के लिये दिलाया शपथ
बस्ती - सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र माई भारत द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय भरतपुर के सभागार...
उमाशंकर त्रिपाठी बने एनएसयूआई जिलाध्यक्षः कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
ई सी एरिया में भरा है पानी ,सोन नदी में अवैध बालू खनन की तैयारी !
भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता के बाद सक्रीय सदस्यता पर दिया जोर, आयोजित हुई कार्यशाला
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी की दिव्या मिश्रा बनी एक दिन की यातायात प्रभारी
श्रद्धापूर्वक की गयी भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती
स्कूल जा रही छात्रा से छेडखानी, कार्रवाई की मांग