सात माह बाद भी सूरज को नहीं मिल पाई ईडिस्ट्रिक सेवा
वयमटेक के डी एम राजकुमार ने ईडिस्टिक देने के नाम पर पहले मांगे 14000 आवेदन के लगभग 7 माह बाद 7200 में ईडिस्टिक की सेवा देने के लिए राजी हुए।
सुल्तानपुर। वयमटेक के डिस्ट्रिक मैनेजर राजकुमार ने ईडिस्टिक देने के नाम पर पहले मांगे 14000 आवेदन के लगभग 7 माह बाद 7200 में ईडिस्टिक की सेवा देने के लिए राजी हुए। जिसकी शिकायत सूरज कुमार ने सुल्तानपुर के जिलाधिकारी से की। बताते चले सूरज कुमार उपाध्याय निवासी भटौता तुलसीपट्टी, जिला सुलतानपुर के निवासी है जिन्होंने दिनांक 15.08.2024 को सीएससी के अन्तर्गत ईडिस्ट्रीक सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया वयमटेक के डीएम राजकुमार सिंह ने ईडिस्ट्रीक सेवा देने के लिए 14000 रूपये की मांग की थी आवेदक द्वारा पैसा न दे पाने पर ई-डिस्ट्रीक नही दिया गया। बार-बार मिलने पर दिनांक 12.03.25 वयमटेक के डीएम राजकुमार ने कहा कि अब 7200 रुपये देने पर ही ई-डिस्ट्रीक जारी करूंगा। आवेदक सूरज द्वारा नियम संगत आवेदन करने के 7 माह बाद भी आवेदक को वयमटेक के डिस्ट्रिक मैनेजर राजकुमार के अनुचित धन की चाह में अभी तक ईडिस्ट्रीक की सेवा नहीं मिल पाई। शिकायतकर्ता ने कहा कि अब जिलाधिकारी महोदय के हस्तक्षेप से ही मुझे ईडिस्ट्रीक की सेवा मिल सकती है। जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी सुल्तानपुर से किया है।
क्या जनपद में वयमटेक कंपनी को सीएससी की सेवा के नाम पर लूटने की पूरी छूट मिल चुकी है?
जनपद में वयमटेक कंपनी के कर्मचारी सीएससी के नाम पर भारी लूट कर रहे हैं। जिला प्रशासन इस अवैध वसूली को संज्ञान लेकर इसकी निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए और बेरोजगारों से अवैध वसूली करने वाली वयमटेक कंपनी और उसके डीएम राज कुमार पर कार्यवाही करनी चाहिए।
टिप्पणियां