शाहरुख खान को अस्पताल से मिली छुट्टी
हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन की वजह से थे एडमिट
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ मैच के बाद, शाहरुख की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई थी, उनकी तबीयत अब ठीक है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
एनआई ने ट्वीट करके शाहरुख खान के डिस्चार्ज होने की खबर की पुष्टि की है। एएनआई ने ट्वीट करके लिखा है: ”एक्टर शाहरुख खान अहमदाबाद के केडी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं- अहमदाबाद रूरल एसपी।
शाहरुख खान अहमदाबाद, गुजरात के केडी अस्पताल में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन की वजह से भर्ती हुए थे।”
शाहरुख खान की पत्नी गौरी ख़ान और करीबी दोस्त जूही चावला सहित एक्टर के करीबी लोग उनकी सेहत के बारे में सुनकर अस्पताल पहुंचे थे। जूही चावला ने फैन्स से शाहरुख खान का हेल्थ अपडेट दिया था। जूही ने कहा था शाहरुख़ की हालत अब बेहतर है और वे फिर से पहले की तरह खड़े हो जाएंगे और आईपीएल के फाइनल में टीम का सपोर्ट करेंगे।
जूही ने कहा, “कल रात शाहरुख़ की सेहत ठीक नहीं थी, लेकिन उनका ध्यान रखा जा रहा है और आज शाम को वे काफी बेहतर महसूस कर रहे थे। ईश्वर की इच्छा है कि वे जल्द ही उठकर वीकेंड पर स्टैंड्स में होंगे और टीम का समर्थन करेंगे, जब हम फाइनल खेलेंगे।”
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां