फिल्म 'दि आर्चीज' की स्क्रीनिंग में पहुंचे बच्चन व नंदा परिवार, तस्वीरें वायरल

फिल्म 'दि आर्चीज' की स्क्रीनिंग में पहुंचे बच्चन व नंदा परिवार, तस्वीरें वायरल

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा फिल्म 'द आर्चीज़' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म 'दि आर्चीज' के प्रीमियर पर अगस्त्य के लिए पूरा बच्चन और नंदा परिवार एक साथ पहुंचा। जया बच्चन उस वक्त थोड़ी परेशान हो गईं, जब फोटोग्राफर्स ने उनसे पोज देने के लिए कहा, लेकिन बाद में उन्होंने अपने परिवार के साथ पोज दिया। फिल्म 'दि आर्चीज' के प्रीमियर और अगस्त्य के इस खास दिन पर जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, श्वेता नंदा, निखिल नंदा, नव्या नवेली नंदा और बच्चन-नंदा परिवार के अन्य सदस्य एक साथ आए। इस मौके पर अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या ने अगस्त्य के साथ अलग-अलग पोज भी दिए।

दरअसल, बच्चन और नंदा परिवार की एक साथ वाली तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने दामाद के कंधे पर हाथ रखकर पोज दे रहे हैं। काफी समय बाद फैंस को दोनों परिवारों की एक साथ फोटो देखने को मिली है। ससुर बिग बी और दामाद निखिल की ये फोटो खूब वायरल हो रही है। अगस्त्य अपनी पहली फिल्म 'द आर्चीज़' में आर्ची एंड्रयूज की भूमिका निभा रहे हैं। अगस्त्य ने मीडिया को बताया कि, "मैंने इस फिल्म के लिए गिटार सीखा, मुझे गायन सीखना पड़ा। यह एक शानदार अनुभव था।

फिल्म 'द आर्चीज' की बात करें तो इस फिल्म से अगस्त्य के साथ सुहाना खान और खुशी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। सुहाना को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख और पूरा खान परिवार वहां मौजूद था। वहीं बहन खुशी कपूर को सपोर्ट करने के लिए जान्हवी कपूर वहां मौजूद थीं। यह फिल्म जोया अख्तर ने निर्देशित की है और 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण
प्रतापगढ़। ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ परिसर मे जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा...
नशे में धुत बहनोई ने दुल्हन संग की शर्मनाक हरकत, मंडप में चलीं गोलियां, बारात लौटी खाली हाथ
डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश
स्वच्छ, हरा भरा रामनगर हमारा संकल्प- यशकान्त सिंह
श्रावण मास में मदिरा, मांस, मछली की दूकानों पर रोक लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही सबसे सशक्त उपाय - नीना शर्मा
विभिन्न किस्मों के फल पौध तैयार कर किसानों को करें वितरित - सूर्य प्रताप शाही