ओरन कस्बे का हटाया गया अतिक्रमण
On
बांदा। ओरन कस्बे मे उप जिलाधिकारी अतर्रा के नेतृत्व मे ओरन नगर पंचायत कर्मचारियों एवं पुलिस बल के साथ अतिक्रमणकारियों पर बुल्डोजर चलाया गया। कस्बे के व्यापारियों ने प्रशासन के ऊपर नाराजगी व्यक्त की है। बताते चलें कि प्रशासन के द्वारा एक सप्ताह पहले अतिक्रमण करने वालों को सूचना दी गयी थी, कि अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा लें, लेकिन व्यापारियो के द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया। जिसके चलते एसडीएम अतर्रा रावेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राजवीर सिंह, थाना प्रभारी बिसंडा श्यामबाबू शुक्ला व ओरन चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह सहित भारी संख्या मे पुलिस बल लेकर जेसीबी के माध्यम से कस्बे का अतिक्रमण हटाया गया। सहालक के मौसम मे अतिक्रमण हटाने पर कस्बे के व्यापारियों ने आक्रोश जाहिर किया है।
Tags: Banda
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
द्वापर युग से चला आ रहा है सूर्य अर्घ महोत्सव प्रभोस गिरी में होगा संपन्न
14 Jan 2025 14:00:21
कौशाम्बी। जिले में रविसुता यमुना के तट पर द्वापर युग से मकर संक्रांति 14 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने...
टिप्पणियां