अधिकारियों एवं प्रधान की अनदेखी के चलते बारात घर बना कूड़ा घर
फर्रुखाबाद। जनपद के विकासखंड राजेपुर ग्राम सभा खंडोली बना बारात घर विकासखंड अधिकारियों की अनदेखी के चलते बारात घर कूड़ा घर बन गया है। गांव वालों ने बताया है कि 2009-10 में 10 डिसमिल बारात घर के लिए बुजुर्गों ने जमीन दान की थी। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा के चलते पूरी तरीका से बारात घर नहीं बन सका। अवैध कब्जे की शिकायत पर तत्कालीन उप जिला अधिकारी ईशान प्रताप के आदेश द्वारा बारात घर की जमीन महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं संरक्षक विकासखंड अधिकारी के नाम दर्ज की गई।
जिस चलते काफी शिकायतों के उपरांत 2 डिसमिल जमीन का कब्जा मुक्त हुआ। गांव वालों की काफी प्रयास से सांसद निधि से बारात घर का निर्माण कराया गया। उसके उपरांत 2022-23 में विधायक निधि से बाउंड्री वॉल बनवा दी गई। जिसके चलते बारात घर कूड़ा घर बना हुआ है ना उसमें कोई पानी का साधन है ना बाथरूम है ना ही साफ सफाई है और ना ही बिजली कनेक्शन है जिस गांव वालों को शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम गेस्ट हाउस या होटल में लाखों रुपए खर्च करके करने पड़ रहे हैं। गांव वालों ने जिला प्रशासन से बारात घर को पूर्ण रूप से व्यवस्थित कार्य बिजली पानी साफ सफाई आदि की मांग की है।
टिप्पणियां