डीएम ने परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम ने परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

बदायूँ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा प्रारंभ हुई हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रथम पाली में 10वीं के हिन्दी विषय की चल रही परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का जिलाधिकारी मनोज कुमार ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के आवयक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इण्टर कॉलेज नगला पूर्वी, राजकीय इण्टर कॉलेज एवं हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इण्टर कॉलेज के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी, स्ट्रांग रूम आदि व्यवस्थाओं को देखा। राजकीय इंटर कॉलेज में जनपदीय मॉनिटरिंग सैल में तहसील वार की जा रही निगरानी को भी देखा। शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में 253 के सापेक्ष 241 उपस्थित 12 अनुपस्थित, रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला पूर्वी में 387 के सापेक्ष 380 उपस्थित 7 अनुपस्थित, राजकीय इण्टर कॉलेज में 282 के सापेक्ष 259 उपस्थित 23 अनुपस्थित एवं हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इण्टर कॉलेज में 398 के सापेक्ष 376 उपस्थित 22 अनुपस्थित परीक्षार्थी रहे। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों से परीक्षार्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति के बारे में जानकारी कर डबल लॉक, स्ट्रांग रूम, सी०सी०टी०वी० कक्ष एवं अवशेष प्रश्न पत्रों के रखरखाव आदि की जांच की। उन्होने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, सचल दल टीम तथा परीक्षा केन्द्र पर तैनात समस्त कर्मचारियों को जारी आईडी कार्ड को परीक्षा के दौरान पहनने के निर्देश दिए। जिससे कि यदि परीक्षा केन्द्र कोई जाँच हेतु आता है तो संबंधित की पहचान की जा सके।

डीएम ने कहा कि परीक्षा नकल विहीन सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। परीक्षा केन्द्रों के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है, इसका पूर्णतः ध्यान रखा जाए। सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के समय निरन्तर भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराएं। उन्होने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नही किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

इस राज्य के कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलेगी 25 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी इस राज्य के कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलेगी 25 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए बुधवार को एक बड़ा फैसला किया है। गुजरात...
इंडियन सुपर लीग में गोवा ने लगाई जीत की हैट्रिक
हॉकी इंडिया ने की जूनियर एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा
अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नही रहेगी तो मरीजों का इलाज कैसे हो सकेगा -डॉ बबिता  चौहान
हेमंत सोरेन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार, और कौन बन सकता है मंत्री
ममता कुलकर्णी 25 साल बाद लौटीं भारत, मुंबई में कदम रखते ही हुईं इमोशनल
Panjab: CM मान ने किया ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाजा का लोकार्पण