जिलाधिकारी ने दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को प्रदान किया आर्थिक स्वीकृति पत्र
निराश्रितों का मसीहा बना उत्तरप्रदेश सरकार
आर्थिक सहायता से होगा, दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों का कल्याण
श्रावस्ती, (तरुणमित्र) उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिये "अधिवक्ता कल्याण कार्यक्रम" के अन्तर्गत दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को प्रदेश के मा मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकभवन लखनऊ से आर्थिक सहायता दी गई। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनपद में उक्त कार्यक्रम जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे जनपद के दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को जिलाधिकारी द्वारा आर्थिक सहायता हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जिसमे उर्मिला देवी पत्नी एड0 स्व0 निवास मिश्र को रुपए 50 हजार एवं रुक्मणि गुप्ता पत्नी एड0 स्व0 अशोक कुमार को रुपए 5 लाख की धनराशि का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अन्तर्गत मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जा रही है। जिसे उनके आश्रितों को जीवन यापन हेतु सहायता मिल सके। यह फंड अचानक मृत्यु हो जाने वाले अधिवक्ताओं के परिवारों के लिए आर्थिक मदद का ज़रिया बनेगा और आगे भी इसका लाभ मिलता रहेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियां