जिलाधिकारी ने 106 दिव्यांग जनों को वितरित किया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल।

सांसद निधि के माध्यम से दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

जिलाधिकारी ने 106 दिव्यांग जनों को वितरित किया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल।

दिव्यांगजनों को रोजगार के मिलेंगे अवसर

जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने आज कम्युनिटी हाल परिसर से 106 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया। ये मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल माननीय सांसद अतुल राय के प्रस्ताव पर सांसद निधि के माध्यम से उपलब्ध कराई गई थी। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने माननीय सांसद, सांसद प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी तथा दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को दिव्यांगजनों हेतु मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर उनको मिलने वाली सहूलियतें, लंबी दूरी को आसान बनाने तथा समय की बचत करने में सहायक बताते हुए समस्त दिव्यांगजनों से अपनी प्रतिभा के अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त करने के प्रयास करने को कहा, जिससे वे आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत समूहो के तहत रोजगार के अवसर पैदा करने को कहा। साथ ही दिव्यांगजनों को जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने दिव्यांगजनों से उनके अंदर छिपी ताकत को पहचान कर जीवन में आत्मनिर्भर होते हुए आगे बढ़ाने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित मीडिया कर्मियों का धन्यवाद करते हुए दिव्यांगजनों हेतु शासन द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने तथा उन्हें इसका लाभ दिलाने हेतु कार्य करने की भी अपील की तथा दिव्यांगजनों के मोटिवेशन हेतु विशेष प्रयास करने को भी कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने भी समस्त दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए लक्ष्य का निर्धारण कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रयास करने को कहा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय, परियोजना निदेशक बाबूराम त्रिपाठी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य संबंधित लोग तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। राजधानी कोलकाता समेत...
भारत बंद के दौरान दक्षिण कोलकाता में बवाल : पुतला फूंकने के दौरान लगी दुकान में आग
लायंस क्लब ऑफ रांची का 66वां पदस्थापना संपन्न, दिलीप बने नए अध्यक्ष
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया, स्टॉक मार्केट में उतरने वाली ग्रुप की 5वीं कंपनी बनेगी
आज देशव्यापी बैंक हड़ताल , बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव
समर्थकों ने पटना समेत राज्यभर में रेल-सड़क यातायात को किया अवरुद्ध
अभाविप के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं