राया में दिनभर जाम से जूझते रहे श्रद्धालु
राया में जाम में फंसे वाहन और पैदल गुजरते राहगीर।
-कार्तिक पूर्णिमा पर राधारानी मंदिर पर जाने वाले लोगों की उमड़ी भीड़
मथुरा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खादर स्थित मानसरोवर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को राया के भीषण जाम में घण्टों तक जूझना पड़ा। जाम में फंसे हुए श्रद्धालु व्यवस्थाओं को कोसते हुए दिखाई दिए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दूरदराज से श्रद्धालु खादर स्थित राधा रानी मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सोमवार सुबह से ही मंदिर जाने के लिए मांट रोड से वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया। जिसके चलते कई बार मांट रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान मंदिर जाने वाले श्रद्धालु जाम में फंसे हुए दिखाई दिए। हाथरस से आये श्रद्धालु महेश ने बताया कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राधा रानी मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं इस बार राया के जाम में काफी देर इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन जाम होने के बावजूद भी मंदिर जाने का उत्साह उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। वाहनों से जा रहे लोग राधा रानी का जयकारा लगाते चल रहे थे।
टिप्पणियां