फिल्म हमारे बारह की रिलीज पर रोक की मांग
बदायूं। मंगलवार को अधिवक्ता सफीर उद्दीन के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमे फिल्म हमारे बारह की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
प्रार्थना पत्र मे कहा गया है कि निर्देशक कमल चंद्रा द्वारा बनाई गई फिल्म हमारे बारह का ट्रेलर जी म्यूजिक कम्पनी द्वारा अपनी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसमे कुरान शरीफ की एक आयत का हवाला देते हुए गलत अर्थ, अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए बताया गया है, जो इस्लाम एवं कुरान शरीफ के विरुद्ध है। फिल्म बनाने वालो ने इस्लाम एवं कुरान शरीफ की आयत का गलत अर्थ बताकर द्वेष भावना से मुसलमान एवं इस्लाम धर्म को अपमानित किया है। समाज मे इस्लाम धर्म की छवि खराब दर्शाने का प्रयास किया है। प्रार्थना पत्र मे कहा गया है कि फिल्म सात जून को होनी है। फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगाना आवश्यक है।
अधिवक्ता सफीर उद्दीन ने कहा कि फिल्म हमारे बारह मे अनेकों ऐसे दृश्य एवं डायलॉग हैं जो इस्लाम धर्म एवं उसके अनुयायियों के विरुद्ध अपराध है। जो इस्लाम की गलत व्याख्या करते हैं। एवं उनके विरुद्ध समाज मे नफरत को बढ़ावा देते हैं। इस्लाम धर्म मे हमारी बडी आस्था है इस कारण फिल्म के ट्रेलर से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। तथा हमारे अन्दर भय व्याप्त है कि अगर फिल्म रिलीज हो गई तो समाज मे इस्लाम धर्म का बहुत अपमान होगा। फिल्म के ट्रेलर एवं फिल्म की गहनता से विधी अनुसार जांच कराकर उसके ट्रेलर को यूट्यूब एवं अन्य बेवसाइट से डिलीट की जाए। उन्होंने कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट को आदेशित किया जाए कि फिल्म रिलीज होने पर तुरंत रोक लगाएं तथा फिल्म बनाने वाले शामिल प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। इस मौके पर वसीम अहमद अंसारी एडवोकेट, काशिफ एडवोकेट, इत्तेदार सिद्दीकी एडवोकेट, अली हैदर एडवोकेट, फहाद एडवोकेट, सैफ खान, जीशान, मुबीन आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां