एयरफोर्स जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
बलिदानी सैनिक को सलामी देते सैना के जवान।
-दो वर्षीय पुत्र ने दी मुखाग्नि, ग्रामीणों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
मथुरा। एयरफोर्स जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को गांव पहुंचा। शव के अंतिम दर्शनों के लिए जनसमूह उमड पडा। बडी संख्या में आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे। सेना के जवानों ने जब सलामी दी तो ग्रामीणों ने भी भारत माता की जय के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। देशभक्तिपूर्ण माहौल में जवान को अंतिम विदाई दी गई। राया क्षेत्र के ग्राम इटोली निवासी मुकेश चौधरी का इकलौता पुत्र हरवीर सिंह (25) एयरफोर्स में जवान था। वर्तमान में हैदराबाद के हकिमपेट में तैनात थे। वर्ष 2017 में वायुसेना में सीपीएल पद पर तैनाती हुई थी। यूनिट में प्लेन की मरम्मत करते समय हादसे में उनकी मौत हो गयी।
उनके निधन की सूचना पर राया क्षेत्र के अलावा दूरदराज क्षेत्र के लोग शोक व्यक्त करने शहीद के गांव पहंुचे। चार साल पूर्व ही हरवीर की शादी राया क्षेत्र के गांव नुनेरा निवासी पूर्णिमा से हुई थी और एक एक दो साल का पुत्र है। 10 फरवरी को हरवीर को गांव आना था। लेकिन पांच दिन पूर्व ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंच गया। सोमवार की सुबह जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुचा तो लोगों की आंखे नम हो गईं। हरवीर के चचेरे भाई और गांव प्रधान रिंकू चौधरी ने बताया कि हरवीर फाइटर प्लेन की सर्विस कर रहे थे। इसी दौरान पायलट सीट ईजेक्ट हो गई।
उसमें से बड़ा कॉटेज निकला जो हाथ को तोड़ता हुआ सर जा लगा। हादसे में मौके पर ही हरवीर चौधरी की मृत्यु हो गई। हरवीर चौधरी दो भाई हैं। बड़े भाई हरवीर चौधरी ने 2017 में एयर फोर्स में ज्वाइन किया था। दो वर्षीय बेटे ने जब पिता को मुखाग्नि दी तो माहौल गमगीन हो गया। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश, क्षेत्राधिकारी महावन, थाना राया प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर, जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय, सतपाल चौधरी, अनिल रावत, प्रधान नगला हरगोबिंद हरेंद्र चौधरी, रिंकू प्रधान आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।
टिप्पणियां