साइबर ठगी के पीड़ित को साइबर सेल द्वारा वापस कराये गए ठगी के 11999.9/- रु0
संत कबीर नगर, वर्तमान समय में तेजी से बढ रहे साइबर अपराध के रोकथाम के क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के कुशल निर्देशन में साइबर सेल मेंहदावल द्वारा सर्वाजनिक स्थानों, स्कूल, कालेज, बाजार आदि में समय -समय पर साइबर जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा साइबर फ्राड होने पर M.H.A द्वारा जारी साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 व साइबर क्राइम की बेवसाइट cybercrime.gov.in पर शिकातय दर्ज करने हेतु बताया जा रहा है । इसी क्रम में पीड़ित सोमनाथ पुत्र बासुदेव निवासी ग्राम बढया ठाठर थाना मेंहदावल के साथ 11999.9/- रुपये का फ्राड हुआ जिसके उपरान्त उन्होने साइबर क्राइम की हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज करायी गयी थी । आज दिनांक 18.12.2023 को NCRP PORTAL पर प्राप्त पीड़ित के शिकायत संख्या 33107230111750 पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के खाते में 11999.9/- रुपये वापस कराये गये ।
टिप्पणियां