कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन,सौपा ज्ञापन
तानाशाही बंद करो के लगे नारे
On
संसद की सुरक्षा व्यवस्था में चूक पर उठे सवाल
सीतापुर। संसद की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक पर सवाल पूछने पर मोदी सरकार द्वारा 147 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमले करते हुए दोनों सदनों से लगभग 147 सांसदों को निलंबित कर दिया है, सरकार का यह कृत्य हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या है। जिला अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को जिस भाजपा सांसद ने पास दिए उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
पूर्व विधायक हरीश बाजपेई ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के इस कृत्य ने देश के सर्वोच्च सदनों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। पूर्व विधायक राकेश राठौर ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार दमनकारी सरकार है, तानाशाह सरकार है। सबसे पहले कांग्रेसजन अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए तथा वहां से कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन एवं मार्च करते हुए पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठकर "तानाशाही बंद करो" के नारे लगाने लगे। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा गौतम द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी से ज्ञापन प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हरीश बाजपेई, पूर्व विधायक राकेश राठौर, संतोष भार्गव, निर्मला चौधरी, नरेंद्र वर्मा, शिशिर बाजपेई, राजकिशोर सिंह, गुरशरण द्विवेदी, विनीत दीक्षित, संजय दीक्षित, अनुपमा द्वेवेदी, हसीना खातून, मुनीश अहमद, लवकुश मिश्र, आशुतोष बाजपेई, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, संत राम बंसल, दीपा वैश्य, प्रेमलता शुक्ला, अनिल कुमार दीवान, धीरेश कश्यप, डा० मशरूर अली, अल्पना सिंह, आमोद मिश्र, रमेश निषाद, राज बहादुर गिहार, अमित कुमार मिश्रा, रिजवान खान, तबस्सुम, कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रशांत आदि उपस्थित रहे।
Tags: sitapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 05:27:54
जैसलमेर :राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राज्य के जैसलमेर जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री...
टिप्पणियां