बॉस्केटबाल महिला प्रतियोगिता 2023-24 का समापन
On
बरेली। रविवार को रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय स्टेडियम में उत्तर क्षेत्रीय अन्तर्विश्वविद्यालयी बॉस्केटबाल महिला प्रतियोगिता 2023-24 का समापन हुआ। बॉस्केटबाल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि यश पाल राणा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मख्य अतिथि यश पाल राणा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाली 04 टीमें आल इन्डिया स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। उन्होने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा खेलों के स्तर का उच्चतम बनाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया। पहले से इस समय का बॉस्केटबाल खेल बहुत फास्ट हो गया है। सभी खिलाडियों को समय के साथ तकनीकि का प्रयोग करते हुये बेहतर प्रयास करना चाहिए।
विभिन्न विश्वविद्यालयों की 36 टीमों के लगभग 450 खिलाड़ियों द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।क्रीडा सचिव प्रो० आलोक श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण में स्पोटर्स के क्षेत्र में विश्वविद्यालय प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं बताया कि कुलपति के प्रयासों से विश्वविद्यालय ने खिलाडियों हेतु चिकित्सा एवं व्यायाम की सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा। उन्होंने हरियाणा व पंजाब में विश्वविद्यालयों द्वारा खिलाडियों को आधुनिक प्रशिक्षण व सुविधाओं के समान अपने विश्वविद्यालय के खिलाडियों को बेहतरीन सुविधओं को प्रदान करने के प्रति आस्वश्व किया।
आधुनिक सुविधाए जैसे प्रशिक्षण, उपकरण, तकनीकि, फिजीयोथेरेपिस्ट आदि को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता, उप-विजेता को चैम्पियनशिप ट्राफी तथा तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 05 दिनों तक अथक प्रयास तथा मैचों में निर्णय देकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी रेफरियों व कोचों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जिला सचिव बॉस्केटबाल एसोसियेशन के सोनेन्द्र कुमार श्रोतिया, सौरभ, डेविड, सचिन कुमार, कुलदीप सिंह, कमर, अनुपम, आर० एस० वेदी, दीपक कुमार, अफरोज जमाल, सुमित सिंह, सन्तोष कुमार, मुकेश पाण्डे, मंगल, उमर मिर्जा, राहुल सक्सेना आदि रहे।
Tags: Bareilly
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 16:02:14
प्रतापगढ़।रविवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में रामपुर खास की लोकप्रिय विधायक एवं सीएलपी लीडर श्रीमती...
टिप्पणियां