ग्राम चौपाल: विभाग वार अधिकारियों के न पहुंचने से शिकायतकर्ता हुए मायूस
On
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। क्षेत्र की दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों में चौपालों के आयोजन की गए जहां पर विभाग वार अधिकारियों के नही पहुंचने से पड़ रही कड़ाके की ठंडक के बीच आए शिकायतकर्ता मन मसोस कर लौट गए। विकास खंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत श्याम नगर मे विशेष चौपाल का आयोजन श्किया गया इस दौरान लघु सिचाई के अंतर्गत बोरिंग पाइप न मिलने हर घर नल योजना में खोदे गए रास्ते सही न करने नाली निर्माण करवाएं जाने की दो नाला निर्माण एक सम्पर्क मार्ग निर्माण किये जाने की एक किसान सम्मान एक विद्यालय प्रांगण से पंचायत भवन को अलग करने मैरिज हॉल केंपस की पटाई के अतिरिक्त सरोज देवी पत्नी राहुल ने आवास में मजदूरी का पैसा न दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है जहां पर ग्राम सचिव विवेक कुमार तथा लघु सिंचाई अवर अभियंता सतीश श्रीवास्तव के अतिरिक्त कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच आए शिकायतकर्ता मन मसोस कर लौट गए इसी प्रकार से हजरत पुर में आयोजित चौपाल में शादी विवाह अनुदान और परिवार रजिस्टर नकल को मिलाकर के मात्र दो ही शिकायतें आई।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 23:54:02
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
टिप्पणियां