स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों ने सीखा आत्म निर्भर बनना
बस्ती - यूनीक ग्लोबल एकेडमी पायकपुर बस्ती में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर आलोक कुमार श्रीवास्तव ने स्काउट गाइड ध्वजारोहण करते हुए किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों के अन्दर देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता तथा अनुशासन का विकास होता है। शिविर के पहले दिन भारत स्का/गा० उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती से आये जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, ट्रेनिग काउन्सलर गाइड नेहा ने बच्चों को नियम, प्रतिज्ञा ,चिन्ह ,संकेतवार्ता, सैल्यूट, उद्देश्य आदि की जानकारी दी। विद्यालय स्काउट मास्टर दिलीप सिंह, गाइड कैप्टन सुमन सिंह का प्रशिक्षण के दौरान भरपूर सहयोग रहा। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ में राजेश गुप्ता, प्रिया सिंह सोलंकी, वी एन सिंह, राजेश श्रीवास्तव, बलवंत गुप्ता, मनोरमा नायक ,मांडवी त्रिपाठी आदि विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां