सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य नेता
On
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र 28 नवम्बर को सुबह 11 बजे शुरू होगा। सत्र आरम्भ होने से पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की ओर से सभी दलीय नेताओं से निर्वाध रूप से सदन चलाने की अपील की गयी। सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया है।
इस बैठक में नेता सदन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा नेता विरोधी दल अखिलेश यादव के स्थान पर समाजवादी पार्टी से मनोज पाण्डेय, सुभासपा से ओम प्रकाश राजभर, निषाद पार्टी से डॉ. संजय निषाद, कांग्रेस पार्टी से आराधना मिश्रा ‘मोना’, जनसत्ता दल से रघुराज प्रताप सिंह, बहुजन समाज पार्टी से उमाशंकर सिंह समेत अन्य दलीय नेता शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दलीय नेताओं के साथ नई नियमावली का लोकार्पण किया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Feb 2025 22:39:26
गाजियाबाद। रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद जनपद को स्वस्थ रखने के लिए कृतसंकल्प है। टी. बी. उन्मूलन की कड़ी में रेडक्रॉस...
टिप्पणियां