वाहनों में लाल नीली बत्ती का अवैध प्रयोग के विरुद्ध चलाया गया अभियान
संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में उपजिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेष दुबे व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं बढ़ती सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु वाहनों पर लाल नीली बत्ती, हूटर साइरन का अवैध प्रयोग, चार पहिया वाहनों के शीशे पर अवैध रुप से प्रयोग काली फिल्म, चार पहिया वाहनों एवं दो पहिय़ा वाहनों पर पुलिस कलर्स के प्रयोग को प्रतिबन्धित करने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद रामकृपाल सिंह, प्रभारी यातायात परमहंस चौकी प्रभारी कांटे राकेश कुमार, चौकी प्रभारी नवीन मंडी सुरेश यादव, चौकी प्रभारी तितौवा संजय कुमार वर्मा द्वारा मेंहदावल बाईपास पर यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 20.06.2024 को वाहनों की सघन चेकिंग किया गया । आम जनमानस को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए मोडिफाई साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, हुटर व काली फिल्म के विरुद्ध अभियान चलाया गया । वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील भी किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें ।
टिप्पणियां