स्कूली बच्चों से भरी ओमनी वैन में ब्रेजा ने मारी टक्कर
हादसे में 8 छात्र घायल, अस्पताल में भर्ती तीन छात्र समेत चालकों हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर
By Harshit
On
मिल्कीपुर- अयोध्या।स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ओमनी वैन को तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने टक्कर मार दिया। हादसा अयोध्या रायबरेली नेशनल हाईवे के अयोध्या सुल्तानपुर सीमा के पास हुआ। दुर्घटना में ओमनी वैन पलटने से 8 बच्चे चोटिल हो गए। विद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में सभी बच्चों को लेकर उपचार करने के लिए सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज ले जाकर भर्ती कराया सभी छात्रों का उपचार करते हुए तीन की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
सभी छात्र डालमिस सनबीम पब्लिक स्कूल डोभियारा सुल्तानपुर में पढ़ने वाले हैं। विपरीत दिशा से आ रही ब्रेजा कार ने विद्यालय की ओमनी वैन में जबरदस्त टक्कर मारते हुए जाकर बगल गड्डे में पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओमनी वैन में बैठे छात्र देव, दिव्यांश, आदर्श, रजत, प्राची, जय अग्रहरि, इशिता व अंबिका घायल हो गए विद्यालय के अध्यापकों ने आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डॉ अरविंद मौर्या डॉ अनमोल पाठक, डॉ विकास यादव ने उपचार करते हुए तीन छात्रों समेत ओमनी वैन चालक प्रवेश कुमार व ब्रेजा कार में बैठे ओसामा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी विद्यालय प्रशासन से ली। इस मौके पर छात्रों के अभिभावक एवं क्षेत्रीय संबंध लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Tags: Ayodhya
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
बस्ती मे ड्रीम 11 से राकेश राना बने करोड़ पति
10 Nov 2024 16:36:04
बस्ती - जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने ड्रीम 11 से एक करोड़ रूपये...
टिप्पणियां