सैयद मोहम्मद सुगरा वास्ती ट्रस्ट की ओर हुआ कंबल वितरण
On
बिलग्राम हरदोई। नगर के मोहल्ला मैदानपुरा में सैयद मोहम्मद सुगरा वास्ती ट्रस्ट की ओर से बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ये आयोजन हजरत सय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती की सरपरस्ती में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप उपजिलाधिकारी बिलग्राम संजीव कुमार ओझा व प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा ने भाग लिया इस कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वास्ती ट्रस्ट के कारकूनों ने नगर में पहले निराश्रितों गरीबों को चिन्हित किया जिसके बाद बुधवार को उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के हाथों से कंबल वितरण कराया गया इस दौरान सय्यद बादशाह हुसैन वास्ती ने कहा कि ये कंबल वितरण कार्यक्रम हर साल किया जाता है।
जिससे हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया जाता है प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा ने श्री राम को कंबल देते हुए ये कामना की अगले साल तक ईश्वर आपको इतना सामर्थ दे कि आपको कंबल लेने की जरूरत न पड़े और इस कंबल से किसी दूसरे गरीब की सर्दी दूर हो सके। कंबल वितरण कार्यक्रम दोपर 2 बजे से शाम तक चलता रहा जिसमें लगभग दो सौ गरीबों को कंबल वितरण किए गये इस दौरान सैयद फैजान हुसैन वास्ती, सय्यद सालार हुसैन वास्ती, एडवोकेट सज्जाद हुसैन, वाजिद हुसैन मुनाजिर हुसैन, एडवोकेट रेहान राजू खां,आमिर आदि लोग मौजूद रहे।
Tags: Hardoi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 07:30:19
अमेरिका के राष्ट्रपति की तरफ से बुधवार को जारी टैरिफ पत्रों की सूची वाले देशों में भारत को अभी तक...
टिप्पणियां