भाजपा की जीत पर अलीगढ़ में मनाया जश्न
अलीगढ़। चार राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर करणी सेना अलीगढ़ के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में आतिशबाजी की तथा मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर विधायिका श्रीमती मुक्ता संजीव राजा उपस्थित रही। इस मौके पर ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इन विधानसभा चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है और भाजपा की यह जीत जनता के विश्वास की जीत है मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं को इस प्रचंड जीत की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, कुलदीप राघव, वरिष्ठ भाजपा नेता ओ पी लाला, क्षेत्रीय पार्षद दिनेश भारद्वाज, यतेंद्र कुमार, मनोज कुमार, गोपाल शर्मा, अजय चौहान, हरिमोहन सिंह, जितेंद्र राघव, विनीत शर्मा, चौतन्य हरी वार्ष्णेय, दीपक भारद्वाज, तरुण कुमार, सौरभ अवस्थी, पवन चौहान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियां