नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई
फ़िरोज़ाबाद, नगर के मुख्य चौराहा पर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा के पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरित किया एवं आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर ने गाँधी पार्क स्थित स्टेशन रोड पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों अपने हाथ से लड्डूओं का बाँट कर एवं खुशी मनाई, उन्होंने कहा कि आज पूरे देश मे इस बात की खुशी मनाई जा रही है। कि नरेन्द्र भाई मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इस मौके पर नगर में जगह - जगह मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।
महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 2047 तक के लक्ष्य है, भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सभी अपनी भागीदारी निभायेंगे।
इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर, सुनील शर्मा, राजेन्द्र बौहरे, सत्यवीर गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार राठौर , किशोर अग्रवाल बंटी, रामू सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियां